नीमच भादवामाता! भादवा माता धर्मशाला लोकार्पण पर समाज जनों ने चुनरी यात्रा एव कलश यात्रा निकालकर महामहिम राजपाल डॉ थावरचंद जी गेहलोत ने परिवार सहित महामाया भादवा माता के दर्शन कर के भादवामाता के चरणों में चुनरी चढ़ाई एव सर्वप्रथम बी.आर कोचिंग संस्था का उद्घाटन किया उसके बाद डॉ अंबेडकर साहब कबीर साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया एव शिक्षक दिवस पर पौधा रोपण किया गया मंच पर पहुंचे समाज के सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देकर सम्मान किया उन्होंने भाषण में कहा है की समाज हम सबके लिए जरूरी है और देश भी देश सर्वोपरि है देश की आन ‘बान शान ‘सविधान प्रजातंत्र हमारे लिए शिरोधार्य है इसी भावना के साथ एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की जरूरत है!
समाज एकजुट रहें एकता बनाए रखें समाजहित में कार्य करें!
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का भी किया सम्मान
समाज एकजुट रहें एकता बनाए रखें समाज हित में कार्य करें डॉ. गेहलोत
नीमच भादवामाता! भादवा माता धर्मशाला लोकार्पण पर समाज जनों ने चुनरी यात्रा एव कलश यात्रा निकालकर महामहिम राजपाल डॉ थावरचंद जी गेहलोत ने परिवार सहित महामाया भादवा माता के दर्शन कर के भादवामाता के चरणों में चुनरी चढ़ाई एव सर्वप्रथम बी.आर कोचिंग संस्था का उद्घाटन किया उसके बाद डॉ अंबेडकर साहब कबीर साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया एव शिक्षक दिवस पर पौधा रोपण किया गया मंच पर पहुंचे समाज के सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देकर सम्मान किया उन्होंने भाषण में कहा है की समाज हम सबके लिए जरूरी है और देश भी देश सर्वोपरि है देश की आन ‘बान शान ‘सविधान प्रजातंत्र हमारे लिए शिरोधार्य है इसी भावना के साथ एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की जरूरत है!
समाज एकजुट रहें एकता बनाए रखें समाजहित में कार्य करें!
यह बात कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत ने सोमवार को भादवा माता में अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की नवनिर्मित धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं! शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में राजपाल डॉ गेहलोत ने शिक्षकों का सम्मान किया! कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और औद्योगिक मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा’ सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार ,विधायक मनासा अनिरुद्ध मारो ,पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, कैलाश चावला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची , पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल जी मालवीय मालवीय, बलाई समाज जिला अध्यक्ष कैलाश जी मालवीय ,मालवीय समाज के अध्यक्ष निहालचंद मालवीय आदि मंचासीन मौजूद रहे ! डोन निमोण की घोषणा
मंत्री श्री ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए भादवामाता में मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला में डोम निमोण के लिए 10 लाख रुपए शासन की ओर से स्वीकृत करने की घोषणा की! सांसद श्री गुप्ता ने भादवा माता में बलाई समाज की धर्मशाला के लिए 2 लाख 50 हजार की अगली किस्त जारी करने की बात कही ! विधायक श्री परिहार ने, कहा कि भादवामाता के मास्टर प्लान का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने से विकास होगा! उन्होंने बलाई समाज की धर्मशाला के लिए 2 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की! मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने धर्मशाला में बनने वाले डोम में पेपर ब्लॉक निर्माण के लिए तीन लाख रूपए देने की बात कही ! कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री चावला ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष श्री निहालचंद मालवीय ने दिया!
शिक्षकों और विद्यार्थियों का किया सम्मान,-
कर्नाटक के राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत ने जावद क्षेत्र में जापानी शिक्षा के लिए संचालित प्रोजेक्ट मिराई के तहत जापानी लैंग्वेज सिखाने वाली शिक्षिका गिरजा मालवीय व जापानी लैंग्वेज की प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 17 छात्र-छात्राओं का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया! अतिथियों ने शिक्षक दिवस पर नीमच मंदसौर रतलाम जिले के बलाई समाज के शिक्षकगणों का भी सम्मान किया कार्यक्रम का भी सम्मान किया! कार्यक्रम का संचालन मंदसौर के पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय जी ने किया तथा आभार व्यक्त अशोक खींची जी ने माना कार्यक्रम में धर्मशाला निमोण समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल महोदय गेहलोत का अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर श्यामलाल चावली, जुगल किशोर मालवीय,राजू मालवीय,भैरव प्रसाद , गुड्डू मालवीय ,समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश मालवीय,
समाजसेवी कैलाश जी मालवीय,
सावन मकवाना, कमलेश मालवीय सौम्या ,पंकज कटारिया, रामसिंह मेहर , सस्था बी.आर फाउंडेशन के संस्थापक कृष्णा परिहार , दशरथ मालवीय , कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा एसपी पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश, एसडीएम डा.ममता खेड़े, सरपंच मिट्ठू बाई, नवलकृष्ण सुरावत वह विभिन्न जिलों से आए मालवीय बलाई समाज के समाज जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे!