आज ग्राम देवरी तहसील पवई जिला पन्ना मध्यप्रदेश में Kaushalya Humanity Foundation द्वारा बच्चों को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास किया गया Kaushalya Humanity Foundation आए दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आता है इस संगठन की संस्थापक चेयरमैन अर्चना सिंगरौल का कहना है कि छोटी छोटी खुशियां बांटने से ही खुशियां बढ़ती हैं
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन सदस्य पत्रकार नरेंद्र सिंगरौल, रमाशंकर सिंगरौल, उदार सेन, कुमारी भारती एवं संगठन अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल शामिल रहीं Kaushalya Humanity Foundation जिसे KHF संगठन के नाम से जाना जाता है KHF लोगों की हरसंभव मदद करता है यह पूरे देश में कार्य करता है पन्ना जिला का सबसे मशहूर संगठन Kaushalya Humanity Foundation जिसे KHF कहते हैं संगठन प्रेसिडेंट अर्चना सिंगरौल के लगातार प्रयासों से संगठन द्वारा हजारों लोगों को सहयोग मिल रहा यह Kaushalya Humanity Foundation लगातार अपने कार्यों से जनता के बीच एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा
इस संगठन में समाज सेविका अंजू सिंगरौल द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है, फाउंडर प्रेसिडेंट अर्चना सिंगरौल अपनी पढ़ाई के साथ साथ लगातार जनसेवा का कार्य कर रहीं है पन्ना जिला के प्रसिद्ध पत्रकार नरेंद्र सिंगरौल द्वारा बहुत ही जिम्मदारी पूर्वक संगठन का कार्य किया जा रहा है Kaushalya Humanity Foundation का उद्देश गरीब जरूरतमंद आशा है व्यक्तियों की हर संभव मदद करना