धार मध्यप्रदेश समाज स्वास्थ

खलघाट। नशा मुक्ति के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा।

कबीर मिशन समाचार

खलघाट/ महेंद्र भार्गव।

नशा मुक्ति आभियान के तहत शाला पंचायत में महिलाओ द्वारा शराब बंद के लिए चलाया आभियान शनिवार सुबह 9 बजे से महिलाएं एकत्रित होकर शराब की दुकानों पर पहुंचकर शराब बंद करने की समझाइस दे कर शनिवार से पूर्ण रूप से शराब बंद करने के लिए सूचना दी गईं है।

27 जनवरी को ग्राम सभा में महीला के द्वारा शराब बंद करने ओर सभी कच्ची शराब और देशी विदेशी शराब दुकानों पर रोक लगाने के लिए ग्राम सभा में पहुच कर ठहराव/ प्रस्ताव पारित/ किया गया उसके माध्यम से शनिवार को पूरे ग्रामीणवासियों के द्वारा शराब बिकती हैं वहा शराब दुकान बंद करने का आवाहन किया गया।और साथ में समझाइस दी हे अब शराब बेचते पाए गए तो नशा मुक्ति समिति द्वारा आबकारी एवं पुलिस प्रशासन को जानकारी दी जाएगी और कठोर उचित कारवाही करवाई जाएगी।

About The Author

Related posts