उत्तरप्रदेश देश-विदेश लेख शिक्षा

कुशीनगर। ब्लॉक प्रमुख ने सनलाईट मिशन स्कूल में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।

कुशीनगर जिले के टेकुआटार में स्थित सन लाईट मिशन स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय सनलाईट खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। तीसरे दिन शनिवार को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला के ब्लाक प्रमुख ने दीप प्रज्जवलित करके खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रामकोला क्षेत्र के टेकुआटार सनलाईट मिशन स्कूल में तीन दिन से चल रहे खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

उनके बीच खो-खो, बालीबाल, कबड्डी, क्रिकेट, बॉक्सिंग, शाटपुट, सुई-धागा दौड़, बैलून रेस, टॉफी रेस, लंबी कूद, जंप फ्राग रेस, अरेंजिंग अल्फाबेट्स, लेटर रेस, बॉल रेस, पच्चास, सौ व दो सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले ग्रीन हाउस टीम के मुहम्मद चाँद द्वितीय स्थान ब्लू हाउस टीम के नितिन तिवारी व तृतीय स्थान एलो हाउस टीम के साहिद खान पा कर अब्बल रहे। मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
और अन्य छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला के ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव होता है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक कयूम सिद्धकी डायरेक्टर नईम सिद्धकी प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह ने आए हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप मिश्रा व संचालन सन्नी सिंह ने किया इस दौरान चन्द्रशेखर, रामअवध, नसीम उल्लाह, गौतम पांडेय, सीमा श्रीवास्तव, सरस्वती यादव, प्रिया, साधना पांडेय, सौकत, डॉ. जावेद आलम, शहबाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author

Related posts