बडवानी

खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल द्वारा मुख्‍यमंत्री स्‍थाई कृषि पंप कनेक्‍शन योजना को पुनः चालू करवाने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया

खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल द्वारा मुख्‍यमंत्री स्‍थाई कृषि पंप कनेक्‍शन योजना को पुनः चालू करवाने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट

खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल द्वारा योजना मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा कृषकों के हीत में पूर्व में चलायी जा रही महत्‍वाकांक्षी मुख्‍यमंत्री स्‍थाई कृषि पंप कनेक्‍शन योजना को पूर्व में उक्त योजना को बंद कर दिया गया था। योजना को पुन: प्रारंभ करने हेतु प्रदेश के मुख्‍यमंत्री माननीय शिवराजसिंह जी चौहान से पूर्व में पत्राचार के माध्‍यम से एवं भेंट कर आग्रह किया । वर्तमान समय में किसानों के सामने कृषि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्‍या सिंचाई की है, क्‍योंकि फसलों के अच्‍छे उत्‍पादन के लिये पानी अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है । किसानों के लिए फसलों की सिंचाई के लिए वर्तमान में अस्‍थाई कनेक्‍शन की व्‍यवस्‍था है, जो कि किसानों के लिए काफी महंगी है एवं किसानों की आय को कम करती है । ट्रांसफार्मरों के ओव्‍हरलोडिंग की समस्‍या व स्‍वयं के व्‍यय पर ट्रांसफार्मर स्‍थापित करना किसानों के लिए आर्थिक दृष्टि से भी कठिन कार्य है । किसानों के हीतो को ध्‍यान में रखते हुए माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने भेंट के दौरान शीघ्र ही इस योजना को पुन: प्रारंभ करने हेतु आश्‍वस्‍त किया है ।

About The Author

Related posts