खरगोन

खरगोन – खेतों के आम रास्ते पर जलभराव होने से ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी

कबीर मिशन समाचार/खरगोन,

जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया

खरगोन/कसरावद जनपद की ग्राम पंचायत अहिर धामनोद में ग्रामीणों को खेतों के आम रास्ते पर जलभराव हो जाने से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम अहिर धामनोद से खेतों के आम रास्ते से यह ग्राम का रास्ता महेतपुरा की और जाता है।

यह पानी इस रोड़ पर हमेशा बहता रहता है। बारिश के दिनों में आम रास्ते पर अधिक जलभराव हो जाने से खेतों में जाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने भी आम रास्ते पर जलभराव होने की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक की है। लेकिन अभी तक इसका कोई निराकरण नहीं हो पाया है।सैकड़ों किसानों के खेत होने से इस रास्ते पर सबसे ज्यादा आवागमन होता है।

लेकिन आम रास्ते पर पानी भर जाने से बैलगाड़ी बाइक सवार राहगीर मजदूर सभी को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस रास्ते से स्कूल के बच्चे भी निकलते हैं जिन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और पानी में से निकल कर स्कूल जाना पड़ता है।

About The Author

Related posts