सीहोर

सिहोर – भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर भीम आर्मी सीहोर टीम ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कबीर मिशन समाचार/सीहोर।

सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट ।

सिहोर : भीम आर्मी एव आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद के ऊपर कल हुए जानलेवा हमले को लेकर समस्त बहुजन समाज में काफी रोष दिखाई दे रहा है जैसे ही पता चला की आजाद पर हमला हुआ है और उनको गोली लगी है बहुजन समाज के लोग पूरे देश भर में आंदोलन की चेतावनी देने लगे और सड़को पर आने का सरकार को आड़े हाथों लिया !

जब रात 9 बजे चंद्रशेखर आजाद ने अस्पताल से विडियो जारी करके कहा की आप शांति बनाए रखिए जब मामला शांत हुआ और भीम आर्मी मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक ने सामको ही आदेश जारी करके कहा की 29 तारीख को पूरे मध्यप्रदेश में हर जिले के जिला कलेक्टर को चंद्रशेखर आजाद की z+सुरक्षा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाए जेसे ही आदेश हुआ सिहोर जिले में भी भीम आर्मी सक्रिय हुई और आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महोदया को ज्ञापन दिया !

और चेतावनी देते हुए आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष अजय परमार ने कहा कि अगर बहुजन समाज के हदय सम्राट बड़े भाई चंद्रशेखर आज़ाद को सरकार सुरक्षा नही देती हैं तो राष्ट्रीय कमेटी का आदेश आने पर सीहोर ही नही अपितु पूरे देश में उग्र आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा !

वही भीम आर्मी के जिला संयोजक ने कहा की हम शासन से मांग करते है की जल्दी ही घटना की जांच की जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि कभी किसी बहुजन समाज के लोगो पर अत्याचार न हो साथ ही कहा की हम संविधान को मानते है और संविधान के दायरे में आकर काम करते हैं अगर हमारे नेता पर ऐसे ही हमला होता है तो पता चलता है की देश में दलित समाज सुरक्षित नहीं हैं और ए यूपी सरकार का लॉयन ऑर्डर पूरी तरह फेल हो हो चुका है और उत्तरप्रदेश में जंगल राज इस्थापित हो चुका है !

जिला संयोजक गब्बर मालवीय ने कहा की जल्दी से जल्दी भीम आर्मी चीफ को z +श्रेणी को सुरक्षा मुहैया कराई जाए अगर फिर भी सरकार हमारी बातो को नही मानती हैं तो कमेटी का आदेश आने पर समस्त मध्यप्रदेश और पूरे देश में भारत बंद का आवाहन करेंगे और क्या उग्र आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा !

ज्ञापन देने में सामिल, गब्बर मालवीय भीम आर्मी जिला संयोजक सीहोर, अजय परमार जिला अध्यक्ष आ स पा, रोहित मालवीय तहसील संयोजक सीहोर, तेजपाल जलवाया तहसील महासचिव आष्टा , मुकेश कुमार,अभय, अनिकेत ,मोहित रणवीर,अजय,आदि और सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन में सामिल हुए

About The Author

Related posts