अपराधिक मामले-
कांग्रेस प्रत्याशी कला महेश मालवीय पर किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है ,वह सरल ,सहज स्वच्छ छवि की नेत्री मानी जाती है।वही भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147,341 व 188 के अंतर्गत ब्यावरा थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।ज्ञात हो कि धारा 147 के अंतर्गत गौतम जी के विरुद्ध बलवा अवरोध(दंगा करने का ) प्रकरण दर्ज है।
हाथ में नगदी-
कांग्रेस प्रत्याशी कला मालवीय की संपूर्ण परिवार की मिलाकर कुल नगदी 5 लाख है। वहीं भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल को सम्पूर्ण परिवार की कुल नगदी 2 लाख 10हजार है।
बैंक खाते में जमा-
कला मालवीय के सम्पूर्ण परिवार के सभी खातों में जमा कुल राशि 27लाख 72 हजार है । जबकि भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के सम्पूर्ण परिवार के सभी खातों में कुल राशि 49 हजार है।
बीमा पॉलिसी –
कला महेश मालवीय की कोई बिना पॉलिसी नहीं है। जबकि गौतम टेटवाल के नाम 15 लाख 25 हजार की बीमा पॉलिसी है।
वाहन-
कला महेश मालवीय के परिवार में एक स्कॉर्पियो कार और एक बाइक है। जबकि गौतम टेटवाल के पास एक महिंद्रा टीयूवी और एक बाइक है।
जेवरात-
कला महेश मालवीय के परिवार में कुल 5 तोला (50ग्राम) सोना और 500 ग्राम चांदी है।वही भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के परिवार में कुल 40तोला(400ग्राम) सोना और 3.5 किलोग्राम चांदी है।
इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी कलामहेश मालवीय के परिवार की कुल चल संपत्ति 40लाख 66 हजार है। जबकि भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के परिवार की कुल चल संपत्ति लगभग 36 लाख है।
अचल संपत्ति
- कृषि भूमि-
कांग्रेस प्रत्याशी कलामहेश मालवीय के परिवार की कुल कृषि भूमि 3.71 हैक्टेयर है ,जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 11लाख 50हजार बताई जा रही है।जबकि भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के पास कुल कृषि भूमि 0.402 हैक्टेयर है,जिसकी वर्तमान कीमत 4लाख 72हजार बताई जा रही है। - वाणिज्यिक भवन-
कलामहेश मालवीय के पास कोई वाणिज्यिक भवन नहीं है।जबकि गौतम टेटवाल के पास 1 दुकान है जिसकी वर्तमान कीमत 8 लाख बताई जा रही है। - मकान-
कांग्रेस प्रत्याशी कला महेश मालवीय के पास लगभग वर्तमान कीमत 21 लाख का मकान है। जबकि भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के पास 41 लाख की वर्तमान कीमत वाला मकान है।
इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार की कुल अचल संपत्ति 32 लाख 50हजार है। जबकि गौतम टेटवाल के परिवार की अचल संपत्ति 53 लाख 72 हजार है।
कांग्रेस प्रत्याशी की कुल चल अचल संपत्ति लगभग 73लाख 16 हजार है। जबकि भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल की कुल चल अचल संपत्ति लगभग 89 लाख 65 हजार है। कुल चल अचल संपत्ति के मामले में भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल कांग्रेस प्रत्याशी कला मालवीय से आगे दिखाई दे रहे है। वही गौतम टेटवाल अपराधिक प्रकरण में भी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे निकल गए है,गौतम जी के खिलाफ दंगा फैलाने का अपराध दर्ज है।
इन्हें भी पढ़े :
मप्र। बीजेपी की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित छटी सूची जारी
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर ने की किया कई ग्रामों का सघन जन संपर्क
MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online