आगर-मालवा

नगर में खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमते श्रद्धालु।

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मध्यप्रदेश

आगर मालवा,तनोडिया। तनोडिया में शुक्रवार को मां लाल माता मंदिर परिसर में श्याम प्रेमियों के नेतृत्व में खाटू श्याम बाबा की भव्य महा किर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार छप्पन भोग, पुष्प वर्षा,अखंड ज्योत,इत्र आदि के साथ खाटूश्यामजी के भंजन किर्तन का आयोजन किया गया।

खाटूश्यामजी के आयोजन में मुख्य गायक कलाकार दिपाली यादव इटारसी,शाजापुर से तेजसिंह राजपूत, सुनिल परमार आगर के द्वारा खाटूश्यामजी के भंजन की प्रस्तुति दी गई। उक्त कलाकारों द्वारा किर्तन किया गया। दूरदराज से आए श्याम प्रेमी गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर श्रद्धालुओं को भजनों से मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर का दिया।

भजन किर्तन में आसपास क्षेत्र के महिला पुरुष सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर भंजन का आनंद लिया गया।श्यामप्रेमीयों द्वारा खाटू नरेश की जय,हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय, लखदातार की जय,हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि जय घोष के साथ पुरा पंडाल खुशियों से झुम उठा।इस कार्यक्रम में कलाकारों का श्यामप्रेमीयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने ज्योत देकर धर्म का लाभ लिया। इस दौरान काफी संख्या में श्याम प्रेमियों उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े :

बड़ी खबर। कांग्रेस में घोषित उम्मीदवारों के विरोध के बाद पार्टी की हाई प्रोफाइल बैठक जारी बदल सकते उम्मीदवार

भोपाल- डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल से लड़ेंगी इस पार्टी से चुनाव

MP. दलित पत्रकार को मीडिया कवरेज करने से रोकने वाले पर SC/ST Act के तहत मामला दर्ज

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में न्यू आदेश जारी

About The Author

Related posts