कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश
हिंदू नव वर्ष पर रामकोला में आयोजित काव्य संध्या में रचना पाठ के साथ विविध क्षेत्र के लोग सम्मानित अपनी माटी अपनी परंपरा बैनर तले पुरानी बाजार रामकोला में चैत्र शुक्ल पंचमी को आयोजित हिंदी नववर्ष स्वागत समारोह में कवियों ने अपनी रचनाओं
तथा गीतकारों एवं लोक गायकों ने गायन विधा से श्रोताओं एवं प्रबुद्ध जनों का मनोरंजन किया सायंकाल 6:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक चले संगीतमय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से सम्मानित चर्चित भोजपुरी कवि चंद्रेश्वर शर्मा परवाना दूरदर्शन एवं
आकाशवाणी के प्रसिद्ध लोक गायक रामदरस शर्मा दैनिक जागरण के प्रमुख पत्रकार मुन्ना सिंह पटेल प्रसिद्ध गायक एवं रचनाकार धीरज राव तथा नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा अशरण शरण मिश्र एवं दृष्टि फ़ाउंडेशन के श्री मनोज सिंह एडवोकेट, समाजसेवी श्रवण जायसवाल को विधायक मोहन वर्मा विधायक विनय गौड़ और विधायक मनीष जायसवाल
तथा पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश मोड़ नवागत थाना प्रभारी श्री नीरज राय ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र तथा शाल ओढ़ाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया प्रमुख कवि उग्गन चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं साहित्यकार मकसूदन पांडेय युवा कवियत्री कुमारी आर्य नन्दिनी मिश्रा एवं इंद्रजीत गुप्त इंद्र आदि ने शानदार प्रस्तुति दिया समारोह की अध्यक्षता नगर के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बालेश्वर नाथ गुप्त ने किया तथा
संचालन कवी इंद्रजीत गुप्त ने किया नववर्ष समारोह के प्रारंभ में विधायक मोहन वर्मा विधायक विनय गौड़ विधायक मनीष जायसवाल एवं पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव सहित कवियों एवं गायकों ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया तथा पुष्पगुच्छ अर्पित किया।
आयोजन समिति के संयोजक सत्यपाल गोविन्द राव ने अतिथियों के प्रति आभार एवं आयोजक मंडल के सदस्यों ने नव निर्वाचित विधायकों एवं अतिथियों कवियों गीतकारोंका बारी-बारी से बुके एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रामकोला श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी मण्डल अध्यक्ष अनुप श्रीवास्तव, मनोज तुलस्यान, अंकित गुप्ता, मनोज मिश्र, गोपाल जी वर्मा, मंयक कृष्ण, अमित गोविन्द राव, निरंजन तिवारी, दीपू गुप्ता, नागेंद्र शाही, अनिल चौबे, शेष नारायण गोंड, मृत्युंजय पाण्डेय, समेत शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी एवं पत्रकारों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ तथा बिहार बौद्ध साहित्य संगठन के अध्यक्ष दिवंगत कवि स्वर्गीय उमाशंकर राय तथा युवा व्यापारी स्वर्गीय दीनबंधु जायसवाल को श्रद्धांजलि दी गई।