उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन प्रत्येक ग्राम में 13 और 14 अप्रैल को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाये -कलेक्टर

उज्जैन 06 अप्रैल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने समस्त एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये हैं कि जिले के ग्राम में 13 अप्रैल (ग्राम पंचायत मुख्यालय) और 14 अप्रैल को पंचायत के द्वितीय/तृतीय ग्राम में क्रमश: ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाये। ग्राम सभा की बैठक के एजेण्डा में प्रथमत: आवास प्लस की सूची से पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन (जिनका भौतिक सत्यापन उपरान्त) और अपात्र (कारण सहित) की पूर्ण सूची का वाचन किया जाये और ग्राम सभा अन्तिम प्राथमिकता क्रम वर्गवार निर्धारित करेगी।

,

साथ ही ग्राम सभा में ग्राम गौरव दिवस तिथि निर्धारण का कार्य शेष रहे ग्रामों में चर्चा कर किया जायेगा। ग्राम गौरव दिवस हेतु निर्धारित बिन्दुओं के आधार पर ग्राम का इतिहास एवं विशेष दिवस को ग्राम सभा मनाये जाने को लिपिबद्ध किया जाये।

,

ग्राम सभा की रिकॉर्डिंग भले ही मोबाइल रिकॉर्डिंग के माध्यम से हो, सुनिश्चित की जाये। ग्राम सभा के आयोजन में कोविड महामारी रोकथाम सम्बन्धी मार्गदर्शी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।

,

कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित एसडीएम राजस्व ग्राम सभा के लिये नोडल अधिकारी रहेंगे तथा सीईओ जनपद पंचायत ग्राम सभा के लिये सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे, जो कि अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आदेश की प्रति कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करेंगे। ग्राम सभा में पटवारी अनिवार्यत: उपस्थित होकर ग्राम सभा की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक के साथ समस्त मैदानी अमला ग्राम सभा के लिये अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। ग्राम सभाओं के आयोजन व कार्यवाही का प्रतिवेदन सीईओ जनपद पंचायत तीन दिनों में अनिवार्यत: प्रस्तुत करेंगे।

About The Author

Related posts