आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590, 9454416282 एवं-1077
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में गण्डक नदी में नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा, जिससे की सालिकपुर, महादेवा, मरचहवा, शिवपुर, अहिरौली दान , पिपराघाट, नारायणपूर, हरिहरपुर,बसंतपुर भगवानपुर का एक टोला, सोहगी बरवा आदि ग्रामों में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हुए है।
जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्धता से सक्रिय होकर ग्रामवासियों को सहायता प्रदान कर रहा है। शासन के निर्देश के क्रम में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में ग्रामवासियों के बीच बाढ़ राहत सामग्रियों का वितरण किया जाना है। इस क्रम में तहसीलदार खड्डा के द्वारा तहसील खड्डा के प्रभावित ग्रामसभाओं सालीकपुर, महादेवा आदि में 250 किट का वितरण किया तथा तहसीलदार तमकुहीराज के द्वारा अहिरौली दान में 285 बाढ़ राहत किट का वितरण किया। सभी प्रभावित ग्राभाओं में कम्युनिटी किचन भी सक्रियता से शासन के निर्देश के क्रम में चलाया जा रहा है। ग्रामवासियों को भोजन भी कराया जा रहा है। साथ ही साथ मेडिकल टीम एवं पशुपालन टीम भी सक्रियता एवं सतर्कता के साथ अपना कार्य कर रही है। बाढ़ राहत के दृष्टिगत सभी बाढ़ राहत शिविर स्थल सक्रिय कर दिए गए है। साथ ही साथ ग्राम वासियों को असुविधा न हो इसके लिए सभी बाढ़ सुरक्षा चौकी, शरणार्थी स्थल पूर्णतः संचालित है।
उपजिलाधिकारी खड्डा एवं तमकुहीराज ने सभी ग्राम वासियों से अपील किया की सुरक्षित एवं चिन्हित उचित स्थान पर ही आप सब लोग ठहरे एवं खान पान बनाए । राहत सामग्री सभी में समान रूप से वितरित किया जायेगा। जिला प्रशासन हर तरह से सक्रिय होकर आपको सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहा है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कुशीनगर के नेतृत्व में आपदा एक्सपर्ट, उपजिलाधिकारी खड्डा , उपजिलाधिकारी तमकुही राज , राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, पुलिस कर्मी द्वारा सतर्कता और सक्रिय होकर लगातार कार्य कर किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने इसी क्रम में गण्डक नदी के किनारे आवासित समस्त ग्रामवासियों से अपील किया गया है कि :-
कोई भी जर्जर व बाढग्रस्त क्षेत्र के कच्चे मकान में रात्रि विश्राम न करें। बिजली के खम्भों से दूर रहे। बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें।अपने जानवरों एवं उपयोगी सामान ऊँचाई पर सुरक्षित स्थानों पर रखें।विषधर जीवों (सॉप, बिच्छू आदि) से सतर्क रहे।बाढ़ आने पर किसी ऊँचे स्थान बन्धा या बाढ़ शरणालय में चले जायें।
ड्यूटी पर लगे बाढ़ राहत अधिकारियों/कर्मचारियों के निर्देशों का अनुपालन करें।
*उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में ग्रामवासी जिला प्रशासन कुशीनगर के आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590, मोबाइल न0 9454416282 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं इस अवसर पर।
उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, उपजिलाधिकारी तमकुही विकास चंद्र, तहसीलदार तमकुहुराज, नायब तहसीलदार खड्डा अभिषेक कुमार, पुलिस चौकी इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।