जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज दिनांक 10.09.2024 को सुशील कुमार शशि, जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा सभी विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को निस्तारित होने वाले मुकदमे व अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु अब तक की गई तैयारियो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट अनिल कुमार द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद के सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, श्रम विभाग, बिजली विभाग, बैंक आदि सभी विभागों को इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।
मोहम्मद रिजवान अहमद अपर जिला जज कोर्ट नंबर 1/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत जजशिप कुशीनगर द्वारा बताया गया कि विभिन्न न्यायालय द्वारा अब तक कुल 24686 नोटिस जारी किए जा चुके हैं जिसमें से 6457 नोटिस अभी तक तमिल हो पाए हैं। इस पर रितेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि न्यायालय द्वारा जितने भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं जारी होने के अगले दिन संबंधित को तामिल करा दिया जाए और ज्यादा से ज्यादा प्रयास किया जाए की नोटिस की तामिला व्यक्तिगत रूप से कराई जाए व्यक्ति के बाहर रहने के दशा में ही जारिए वारिस नोटिस तामिल कराया जाए एवं आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द ही न्यायालय द्वारा जितने भी नोटिस तामिल हुए हैं उसको तामिल कराकर इसकी सूचना न्यायालय को दे दी जाएगी।
साथही इस बैठक में उपस्थित जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल जी. पी. यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल रमेश राय, व जिला शासकीय अधिवक्ता रेवेन्यू संतोष कुमार दुबे द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण में सहयोग किया जाएगा जो भी वादकारी न्यायालय में उपस्थित आएगा और वह अपने मामले को लोक अदालत में निस्तारण करना चाहता है तो उसका निस्तारण अवश्य कराया जाएगा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर लोक अदालत को सफल बनाया जायेगा।