मंदसौर

लाडली लक्ष्मी संवाद का टेलीकास्ट किया गया

कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

गरोठ–महिला बाल विकास गरोठ द्वारा नगर परिषद गरोठ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश सूर्यवंशी की उपस्थिति में लाडली लक्ष्मी संवाद का प्रसारण टेलीकास्ट करवाया गया ।

इस दौरान महिला बाल विकास सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रीना झिंजोरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कोटवार ,अर्चना सोनी, भागू घड़िया ,रजिया रंगरेज ,मीना हाड़ा, कल्लो रंगरेज, मंगला करमरकर , सहायिका सुनीता गुप्ता, किरण रेठोदिया, मधुबाला खाती, रेखा मालविय, ममता सोलंकी ,रेखा माली , सुनीता रंगोठा,मंजु‌‌ सांकला ,लाडली लक्ष्मी बालिकाएं खुशी कोटवाल, खुशी रेठोदिया, इशिका रेठोदिया खुशी ननेरा ,विधि मोदी ,राधा , राधिका, हृदयांशी सूर्यवंशी, प्रान्वी सूर्यवंशी ,मुस्कान, रिधिमा व नगर परिषद के राघव भारद्वाज,दिलीप मालविय, रामप्रसाद, नितेश चंदेल व अभिभावक राजू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 मई से 11 मई मनाया जा रहा है, इसके संदेश दिए । लाडली लक्ष्मी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा दिया जा रहा है एवं बालिका शिक्षा हेतू प्रेरित कीया जाता है। जिसमे कक्षा 6,9,11,12 मे प्रवेश पार बालिका को 6 टि मे 2000, 9वी मे प्रवेश पर 4000, 11वी मे 6000,12 वी मे 6000 रुपये छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती हे । लाली लक्ष्मी योजना 2 का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया, उनके द्वारा लाइव टेलीकास्ट में बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप लाड़ली लक्ष्मी की बालिकाओं को पढ़ाई पर होने वाले खर्च का टेंशन नहीं लेना है, एवं लाड़ली लक्ष्मी 2 में लाड़ली लक्ष्मी बालिका के 12वीं पास करने पश्चात कॉलेज में एडमिशन लेने पर ₹12500 स्कॉलरशिप दी जाएगी, एवं ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने पर ₹12500 स्कॉलरशिप दी जाएगी इस तरह कुल ₹25000 की राशि दी जाएगी। लाड़ली ऐप संवाद लांच हुआ है, ऐप के माध्यम से मुख्यमंत्री से बात कर सकती है। बेटियों को पढ़ाने हेतु एवं आगे बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। बेटियां आगे बढ़ेगी नया इतिहास रचेगी ग्राम पंचायतों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मान ,एक भी बाल विवाह न हो और सभी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण किया जाएगा, ऐसी ग्राम पंचायतों को लाडली ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2 मई से 11 मई मनाया जा रहा है, जो कि प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा अंत में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रभारी सीएमओ गिरीश सूर्यवंशी द्वारा लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अतः मे रीना झिंजोरिया द्वारा सभी‌‌ का आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

Related posts