कबीर मिशन समाचार
नीमच। मनासा तहसील मे आम आदमी पार्टी के बैनर तले ग्राम पंचायत मालाहेड़ा में पँचायत भवन का लंबे समय से ताला नही खोले जाने के सम्बंध में गुस्साए ग्रामीण जनो ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय व जनपद कार्यालय में ज्ञापन सोपा ,,आम आदमी पार्टी के सदस्य विजय सिंह चावड़ा व ग्रामीणो ने बताया के ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के अंतर्गत 6 गॉव पँचायत में जुड़ते है ,, शासन द्वारा योजनाओं का लाभ अन्य संबंधित जानकारी लेने हेतु लोग पंचायत पहुंचे लेकिन कई महीनों से पंचायत भवन के ताला लगा हुआ है 6 महिने से अधिक हो गया सरपंच मंत्री व अन्य कर्मचारी पंचायत का ताला तक नहीं खोलते और ना ही किसी योजना की जानकारी देते हैं।
इस संबंध में सोमवार को ग्रामीण जनों ने एकत्रित होकर जनपद मुख्य अधिकारी व एसडीएम पवन कुमार बारिया को हस्ताक्षरित लिखित पत्र सोपा ।साथ ही पँचायत कम्रियो द्वारा फर्जी मस्टर भरकर पैसे निकालने ,आवास योजना में फर्जीवाड़ा को लेकर सरपँच सचिव के खिलाप शिकायत की । ज्ञापन के समय रमेश गुर्जर, मनोहरलाल उपाध्याय, बाबुलाल दीवान, राजू बैरागी, बाबुलाल बैरागी, कैलाश गुर्जर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।