राजनीति सीहोर

बीएसपी आष्टा विधानसभा प्रभारी बने लखन लाल आंवले

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट

आष्टा – मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने गठजोड़ करने में अपनी ताकत दिखाने लगी हे आष्टा में कांग्रेस बीजेपी के अलावा तीसरे मुख्य दल के रूप में बहुजन समाज पार्टी भी अपनी जमीन तलासने में लगी है।

वही 2/7/2023 रविवार को आष्टा के डाक्टर अंबेडकर भवन में बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तर की मीटिंग आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में bsp के जिला अध्यक्ष संजीव बौद्ध ने शिरकत की ओर जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में विधानसभा का एक बार फिर पुनर्गठन किया गया।

जिसमें बसपा के पूर्व आष्टा विधानसभा प्रत्यासी लखन लाल आंवले को विधानसभा प्रभारी बनाया गया। वहीं देवकरण कुराल को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया और भी सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमे विजेंद्र पेरवल को बामुलिया खींची सेक्टर अध्यक्ष का भार सोपा तो वही गजराज खेलवाल को सेक्टर महासचिव का पद दिया गया।

वहीं लखन लाल आंवले ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम कही सालो से बाबा साहब के विचारो को लेकर यह मिशन चला रहे हैं और जब तक हमारी अखरी सास रहेगी जब तक चलाते रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी आष्टा में दमदारी से चुनाव लडेगी और जीतेगी भी क्योंकि आज पूरे मध्यप्रदेश में किसान, युवा मजदूर ,छोटे व्यापारी सभी परेशान हैं महंगाई चरम पर है 35 साल से आष्टा में बीजेपी का विधायक हैं मगर आज भी आष्टा जी जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

क्षेत्र में कोई उद्योग नही होने के कारण युवा बेरोजगार है इस लिए अब आष्टा की जनता ने मुड़ बना लिया है और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और आष्टा से बीएसपी जरूर जीतेगी अभार कुराल देवकरण ने माना । इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

Related posts