अज़ीम खान, कबीर मिशन समाचार।
सरकारी विभागों में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले से सामने आया। जहां लोकायुक्त जबलपुर ने बिजली कंपनी के अधिकारी और सहआरोपी को 10 हजार रूप्ए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा
और उनके खिलाफ भ्रष्टाचारअधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जानकारी के मुताबिक आवेदक बिजली ठेकेदार सुरेंद्र सिंह ने ग्राम रनवेली में रहने वाले किसान बादामी मालवीय के लिए ऑनलाइन ट्रांसफार्मर और 9 एलटी पोल का एस्टीमेट तैयार करवाने के लिए विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी के उपयंत्री जगदीश परिहार को आवेदन दिया था।
लेकिन इसे तैयार करने के एवज में उपयंत्री ने उससे 10 हजार की रिश्वत देने की मांग की। इस बात की शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस से की। लोकायुक्त ने शिकायत सत्यापन करने के बाद उपयंत्री आरोपी जगदीश परिहार और सह आरोपी नरेंद्र बंदेल को 10000 की रिश्वत लेते हुए पकडा। इस कार्रवाई के दौरान निरीक्षक कमल सिंह उड़के सहित आवेदक मौजूद था ।
More Stories
जबलपुर। सहायक राजस्व निरीक्षक 12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
सिवनी। सिविल जज बनकर कृतिका डेहरिया ने किया नाम रोशन, परिवार में खुशी का माहौल