कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला।क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा में बारात आने के बाद लड़की ने शादी से इन्कार कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने लड़की को थाने लाइ और उसके प्रेमी संग शादी करा दी।
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुरा में सोमवार को मुस्तफा की लड़की की शादी के लिए नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव नन्दन छपरा से बारात आई लेकिन ऐन वक्त पर लड़की ने शादी से इन्कार कर दी और स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी की मेरी मर्जी के विरुद्ध घरवाले जबरन मेरी शादी अन्यंत्र कर रहे है।
सूचना पर पहुची रामकोला पुलिस लड़की को थाने लाई और उसका मन्सा जाना,लड़की ने अपनी आप बीती पुलिस को बताई की मै अपने घर बता दिया था कि मेरी शादी रामकोला वार्ड नम्बर 10 निवासी आलम पुत्र अब्दुल लतीफ़ से होगी जिससे मैं प्रेम करती हूं इसके इसके सिवा दूसरे से हुई तो मैं अपनी जान देदूँगी,लड़की के बयान पर पुलिस लड़की के प्रेमी को बुलवाया और दोनों की मर्जी से थाना परिषर में स्थित मजार पर निकाह करा दिया।