कबीर मिशन समाचार। मध्यप्रदेश
मप्र। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली से पहले देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम मोदी इसी सप्ताह 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में 12 वीं किस्त के तहत 16000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर 2022 को दिन में 11 बजे पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 17 अक्टूबर को देश की राजधानी नयी दिल्ली के मेला ग्राउंड, में पीएम किसान सम्मेलन 2022’ को संबोधित करेंगे।
योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2019 में की थी। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक चार माह के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ आधुनिक डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक पीएम-किसान के तहत योग्य किसान परिवारों को 11 किश्तों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है। और इसमें से 1.6 लाख करोड़ रुपये कोविड महामारी के दौरान हस्तांतरित किए गए हैं।बता दें योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। ई-केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी डेट 31 अगस्त रखी गई थी। हालांकि, किसानों की e-KYC पूरी नहीं हुई, इसलिए इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
इस वजह से किसानों को 12वीं किस्त का पैसा मिलने में देरी हो रही है। ऐसे में अगर आपने भी अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। तो आज ही पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें।