कुशल जैन तहसील रिपोर्टर कबीर मिशनगोहद, मालनपुर, जिला-भिंड
मुख्यमंत्री के प्रथम भिंड नगर आगमन को लेकर अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां प्रारंभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन शिलान्यास करेंगे लाडली बहनों का करेंगे सम्मान मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 6 मार्च को भिण्ड में आएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन को लेकर अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां शुरू,
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 6 मार्च को हेलीकॉप्टर द्वारा भिंड आएंगे । मुख्यमंत्री यादव शासकीय एमजीएस महाविद्यालय में स्टेडियम पर आयोजित एक विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे साथ ही सर्व समाज द्वारा उनका सम्मान भी दिया। यह कार्यक्रम 11:00 बजे संपन्न होगा भाजपा जिला अध्यक्ष नरवरिया ने बताया की मुख्यमंत्री डॉ यादव का जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं से लाभार्थी हितग्राही उनके ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई विकास कार्यों का भूमि पूजन, उद्घाटन, एवं शिलान्यास भी करेंगे । साथ ही जिले को विकास की कई सौगातें भी देंगे