जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में 9 मई को भारत के वीर सपूत एवं अद्वितीय योद्धा , मेवाड़ मुकुट महाराणा प्रताप की जयंती युवाओं ने बहुत ही धूम धाम से मनाई । वीर योद्धा महराणा प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किया गया।
इस अवसर पर युवा रंजीत सिंह गोलू ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप घास की रोटियां खायें लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं किये। वे ऐसे महापुरुष थे जिनको कोई झुका नही पाया। इसमें, विनित सिंह ,हर्ष प्रताप सिंह , आदित्य गोविंद राव , रंजीत सिंह गोलू , नीरज गोविन्द राव , रोहन गोविंद राव ,शक्ति गोविंद राव , रोशन गोविंद राव , मोनू गोविंद राव ,अभिषेक गोविंद राव, हर्ष राव ,आलोक दीक्षित, गूँजेश्वर राव , रोहित, आदि सहित तमाम युवा लोग उपस्थित रहे।