भिंड

मालनपुर फायर पुलिस ने एमजी रबर इंडस्ट्रीज में किया फायर फाइटिंग का प्रदर्शन राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया

कुशल जैन संवाददाता,

मालनपुर जिला भिंड

मालनपुर- मालनपुर पुलिस फायर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल से राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को मालनपुर पुलिस फायर द्वारा औधोगिक क्षेत्र मालपुर में संचालित एमजी रवर इंडस्ट्रीज में फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया और अग्नि से बचाव के उपाय समझाएं l

पुलिस फायर द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2023 से दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। वर्ष 1944 मे 14 अप्रैल के दिन तत्कालीन बॉम्बे पोर्ट के विक्टोरिया डॉक में एसएस फॉट स्टिकिन नामक जहाज मे लगी आग को बुझाते हुए बॉम्बे फायर सर्विस के 66 अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे इन शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु व अग्निदुर्घटनाओ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सतीश चतुर्वेदी, सहा०प्रभारी उपनिरी0 जगदीश पोसवाल के नेतृत्व में समस्त फायर कर्मियों द्वारा फैक्ट्री परिसर में फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया एवं अग्नि से बचाव के उपाय समझाएं इस अवसर पर कंपनी के यूनिट हेड अनिल गुप्ता, एचआर हेड मनोज भार्गव इत्यादि अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे

About The Author

Related posts