कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ (सतीश शर्मा)- कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने में दुले सिंह चौहान दसौरिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों कि संख्या ज्यादा नजर आ रही है, आम जनमानस का मानना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहिए, जो जनता कि सेवा में समर्पित रहे, जब समस्या बताये, तुरंत निदान करने के लिए तत्पर रहे, ताकि आमजन कभी भी जाकर मिल पाये। सीधे संवाद कर पाए।
वर्तमान कांग्रेस मे कई दावेदार अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं, मगर इन सब दावेदारों में एक शख्स ऐसा भी है, जिसने लम्बे समय से कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है।वह शख्सियत हैं, दुले सिंह चौहान दसौरिया जो आमजनों के सुख दुख में जाकर सहभागिता निभाते हैं,इसी के साथ सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। सन 2001 में दुले सिंह चौहान कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष, सन् 2016 में मार्केटिंग सोसायटी प्रतिनिधि रहें।
इसी के साथ सौधिया राजपूत समाज मंदसौर में जिला कार्यकारिणी में रहें। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज एवं सोधिया राजपूत समाज का बाहुल्य है, जिसमें सर्वाधिक लगभग 60,000 समाजजन निवास करते हैं। अभी तक इस सौधिया राजपूत समाज को विधानसभा चुनाव में अवसर नहीं मिला है। इसी के साथ ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों से निरंतर संवाद जारी है।फिलहाल गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों की लिस्ट लम्बी है। आगामी दिनों में देखा जाएगा,किसे टिकट प्राप्त होता है