क्राइम राजगढ़

पचोर/राजगढ़- डायल 100 का काम काबिले तारीफ, महज दो-तीन घंटे में चोरी हुई भैसे पकड़ाई l

कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल से पचोर डायल 100 नंबर पर मंगलवार मध्य रात्रि 2 बचकर 16 मिनट पर सूचना मिलती है कि पदमपुर रोड पचोर घनश्याम कुशवाह की भैंस चोरी हो गई है सूचना मिलते ही तुरंत डायल 100 पर उक्त आरक्षक भोलाराम बडेरा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं पायलट सीताराम यादव उक्त घटनास्थल पर 100 नंबर वाहन लेकर पहुंचते हैं l भैस मलिक घनश्याम कुशवाहा बताता है कि मेरी भैंस मेरे घर पर बंदी थी जो की चोरी हो गई है अभी-अभी l

डायल 100 के कर्मचारीयों द्वारा भैंस की रात्रि मे ही तुरंत खोजबीन की जाती है, खोजबीन करते हुए डायल 100 को ग्राम रघुनाथपुर रोड पर एक पिकअप वाहन जाते हुए दिखाई देता है l वाहन का पीछे करते हुए उसे रुकवा जाता है उक्त पिकअप वाहन में भैंस मिल जाती है जिसे जप्त कर रात्रि में ही थाने पर खड़ा करवा लिया गया है l चोरी हुई भैंस पकड़ने में डायल 100 आरक्षक भोलराम बडेरा एवं प्रधान रक्षक राजेंद्र सिंह सिसोदिया तथा पायलट सीताराम यादव का अहम योगदान रहा l

About The Author

Related posts