मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना की रिपोर्ट
मंदसौर। 17 जनवरी 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल आगामी 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जारी कार्यक्रम अनुसार महामहिम राज्यपाल 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे उज्जैन से रवाना होकर शाम 4 बजे ग्राम लसूड़िया इला पहुंचेंगे।
ग्राम में ग्राम चौपाल एवं किसानों के समूह से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात शाम 5:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में एनीमिया कैंप व स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। आगामी 19 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चन तथा दर्शन करेंगे। सुबह 10:25 बजे जिला अस्पताल के सामने चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 10: 46 बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों से बात करेंगे। 11:30 बजे ग्राम गुर्जरबर्डीया पहुंचकर गिर गाय प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
दोपहर 11:55 बजे गांव की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12:20 बजे से ग्राम गुर्जरबर्डीया में ही ग्राम चौपाल कर किसानों के समूह से चर्चा करेंगे। दोपहर 1 बजे राज्यपाल गुर्जरबर्डीया में ही आवास योजना के हितग्राहियों के साथ लंच करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे नीमच के लिए रवाना होंगे।