उत्तरप्रदेश शिक्षा

कुशीनगर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एसडी पब्लिक स्कूल के एमडी अमित कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।

कुशीनगर। सीबीएसई द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर आगरा में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी और विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एस डी पब्लिक स्कूल बभनौली के एमडी अमित कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया है ।
यहां बताते चलें कि ग्रामीण अंचल में रामकोला -सिंगहा मार्ग पर बभनौली में एसडी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।

बच्चों के गांव क्षेत्र में ही सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय उपलब्ध कराएं हैं । जिसमें ग्रामीण अंचल के बच्चे सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कर लाभान्वित हो रहे हैं। प्रबंध निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव के सराहनीय कार्य को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगरा में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में सम्मानित किया गया। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी तथा विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने उनको अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य
अजय कुमार राव शिक्षक अजित सिंह , रमेश कुमार पांडेय, हरेद्र यादव, अमरनाथ सिंह, दुर्गेश पांडेय,शमसाद आलम अंकित तिवारी ,शिक्षिका अरूनिमा गुप्ता, सविता गुप्ता, सरस्वती खरवार, जूही गोविन्द राव, सविता गुप्ता, सुहानी नंदा, आदि ने बधाइयां दी है।

About The Author

Related posts