सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की लोकसभा संसद सदस्यता केंद्र सरकार द्वारा रद्द की गई।
जिसके विरोध स्वरूप सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सुवासरा में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन द्वारा राकेश पाटीदार के नेतृत्व में जनसंपर्क कार्यालय से सुवासरा सब्जी मंडी चौराहे होते हुए, रैली निकालकर सभा चौक व पुराने बस स्टैंड पर देश के तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे ।