मध्यप्रदेश शिक्षा सीहोर

संजना मेवाड़ा ने किया अपने स्कूल और गांव का नाम रोशन।

शासकीय हाई स्कूल जाफराबाद ( सियाखेडी ) का रिजल्ट पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी साठ प्रतिशत रहा

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।आष्टा से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट9691163969

आष्टा। तहसील के ग्राम जाफराबाद (सियाखेड़ी ) में एक शाला एक परिसर नर्सरी से दसवीं कक्षा तक शाला है शासकीय हाई स्कूल जाफराबाद का पांचवी तथा आठवी का रिजल्ट सौ प्रतिसत रहा तो वहीं दसवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी साठ प्रतिशत रहा शाला में कक्षा दसवीं में कूल 27छात्र छात्राए दर्ज थे जिनमें से दस छात्र छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो छे छात्र छात्राओं ने दित्तीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम स्थान पर संजना मेवाड़ा पिता दिनेश मेवाड़ा ने 84प्रतिसत अंक प्राप्त किए ज्योति पिता विक्रम सिंह ने 76प्रतिशत अंक प्राप्त किए शिवानी पिता सोभाग सिंह ने 76प्रतिशत अंक प्राप्त किए लोग कहते हैं कि शासकीय स्कूलों में पढ़ाई नहीं होता इस बात को गलत साबित किया है शाकीय हाय स्कूल जाफराबाद (सिया खेडी ) के शिक्षकों ने एक शाला एक परिसर होने से स्कूल में भवन की कमी है।

शिक्षा विभाग को एक नए भवन का निर्माण करवाना चाहिए स्कूल में पीने के पानी की भी बड़ी समस्या है वैसे तो एक हेंडपंप है मगर उसका पानी पीने योग्य नहीं है और गर्मी मे सूख जाता हैं स्कूल परिसर में एक हैंड पंप पीएचई विभाग कि उत्खनन करवाना चाहिए स्कूल में दस शिक्षकों का स्टॉफ है।

शाला प्राचार्य सज्जन सिंह मालवीय, रेखा बगवैया, रंजिता उपाध्याय, साधना पंवार, ललिता मालवीय, चंद्र शेखर सेन, विजय सिंह जैसवाल, सज्जन सिंह मालवीय सहायक शिक्षक, श्रीराम झाला, प्रहलाद सिंह मेवाड़ा,

About The Author

Related posts