कबीर मिशन समाचार। पचोर/राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला
बीएसएफ के लांस नायक हुकुम सिंह भिलाला की सिल्वर (असम) में ड्यूटी के दौरान पहाड़ से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई थी l
राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील के ग्राम-बालोडी के रहने वाले हुकुम सिंह भिलाला का पार्थिव शरीर आज असम से एयरोप्लेन द्वारा भोपाल लाया गाया l भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद उनका पार्थिव शरीर पुरे राजकीय सम्मान के साथ सडक मार्ग द्वारा श्यामपुर, कुरावार, नरसिंहगढ़,पचोर सारंगपुर से होते हुऐ उनके गृह नगर ग्राम बालोडी में अंतिम संस्कार किया गाया l
अंतिम संस्कार उनके एक लोते पुत्र राहुल भिलाला एवं उनके बड़े भाई ईश्वर सिंह भिलाला ने किया l दीवंगत हुकुम सिंह की शिक्षा तहसील सारंगपुर में हुई, उन्होंने शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालया सारंगपुर से बी.ए. किया था तथा ज्वाइनींग 2003 मे बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (बीएसएफ) में जोइनिंग हुई थी l दिवंगत हुकुम सिहंग इनका 9 साल का लड़का तथा 14 साल की लड़की है l उनके अंतिम दर्शन के लिये पूरा सारगपुर नगर आसपास के गाँव से काफ़ी जनमानस उमरपड़ा DJ बाइक पर देश भक्ति गीत के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गईl
जिसमें की भिलाला समाज के तमाम संगठन द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें की अहम् योगदान आदिवासी आधिकारी कर्मचारी संगठन (आकाश) के जिला अध्यक्ष प्रवीण जी S.D.O.P लोक निर्माण विभाग ब्यावरा के निर्देशन में, आदिवासी अधिकारी कर्मचारी (आकाश) संगठन के जिला कार्यकारणी अध्यक्ष एवं उज्जैन भिलाला समाज धर्मशाला ऊन्नीयन समिति प्रदेश सवंक्षक दशरथ सिंह भिलाला के द्वारा सारंगपुर में समुचित व्यवस्था की गई lसाथ में उज्जैन धर्मशाला समिति, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन, भिलाला समाज संगठन एवं अन्य समाज के जनमानस भारी संख्या में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिये उपस्थित हुऐ l
जिसमें की जयस प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह भिलाला, उज्जैन धर्मशाला निर्माण अध्यक्ष शिवनारायण जी भिलाला, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल जी भिलाला, आकाश जिला उपाध्यक्ष घनश्याम जी रोसीया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोहर लाल जी, BSF जवान शिव प्रसाद भिलाला, सचिव महोदय जगन्नाथ जी गरवाल, मोहन सर निशाना, कन्हैया लाल जी चौहान, सुरेंद्र जी पटवारी, भारत सिंह पटवारी, मोहन बड़ोदिया जयस ब्लॉक अध्यक्ष राधे भिलाला, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कटारे, सोनू भिलाला आधी लोग भारी संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिये उपस्थित हुऐ l