मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

राजगढ – सारंगपुर विधानसभा बसपा से भावी प्रत्याशी दे सकता है भा ज पा कांग्रेस को टक्कर

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,

राजगढ/सारंगपुर ।विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में लगी पार्टियां विधानसभा से लेकर मंडल, सेक्टर तक किया जा रहा मीटिंग का आयोजन ! प्रदेश स्तर के नेता लगे विधानसभा को मजबूत करने में इस बार बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर के नेता सक्रिय होते नजर आ रहे है !

बात करे राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा की जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है । तो यहा दोनों ही पार्टियों ने अभी अपने प्रत्याशियों को भरोसा दिलाया है कि पार्टी उचित सर्वे कर टिकट वितरण करेगी जहा एक ओर भा ज पा एवम कांग्रेस अपने प्रत्याशियों कि सर्वे कराकर सूची बनाने में लगी है !

वही दूसरी ओर इस बार दोनों पार्टियों के अलावा भी अन्य दल आम आदमी,बहुजन समाज पार्टी भी अपनी तयारी में लगे है इसमें रोचक बात यह है कि बीएसपी से भावी उम्मीदवार देव वर्मा भी अपनी दावेदारी की बात कर रहे है ! जिनका भी काफी अच्छा प्रभाव मतदाता के बीच में दिखाई दे रहा है । साथ ही विधानसभा सारंगपुर में इतनी हलचल है की यहां सामाजिक स्तर पर भी विधानसभा चुनाव को लेकर सामाजिक समीकरण बिठाया जा रहा है

अभी हाल ही के पंचायत चुनाव में देव वर्मा ने जनपद सदस्य चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता बनवारी मालवीय को करारी टक्कर दी है । अन्य उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए देव वर्मा मात्र 32 वोट के अंतर से पीछे रह गए।

बनवारी मालवीय कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते है जिनका विधानसभा सारंगपुर में काफी प्रभाव बना हुआ है । पिछले 2018 एवम 2023 दोनों हो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में इनका नाम बताया जा रहा है ।

वही देव वर्मा इस बार विधानसभा चुनाव में बीएसपी की ओर से अपनी दावेदारी कर रहे है एक गरीब परिवार से आने के बावजूद उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा । फिलहाल बीएसपी में विधानसभा अध्यक्ष सारंगपुर रहकर कार्य कर रहे है । देव वर्मा पिछले कई वर्षो से राजनीति के क्षेत्र में बने हुए है समय समय पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो पर हो रहे अन्याय अत्यचार की लड़ाई में हमेशा आगे रहते है । सभी वर्ग के लोगो के लिए न्याय की आवाज को हमेशा बुलंद किया है !

विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार सारंगपुर विधानसभा से बसपा से दावेदारी कर रहे, देव वर्मा विधानसभा अध्यक्ष की दावेदारी से कांग्रेस भा ज पा में हलचल जारी है । देव वर्मा युवा उच्च शिक्षित युवा नेतृत्व वाले नेता है । साथ ही एक बड़ा सामाजिक समीकरण भी साथ में रखकर आगे बढ़ रहे है । देव वर्मा की दावेदारी से सभी वर्ग में खुशी की लहर दिखाई दे रही क्योंकि सारंगपुर विधानसभा की जानता इस बार नए चेहरे की तलाश में है ।

विधानसभा सारंगपुर के जातिगत समीकरण को देखकर कांग्रेस हमेशा मालवीय समाज से प्रत्याशियों को मैदान में लाती है वहीं बीजेपी ने यहा एक परिवार को ही अपना आशीर्वाद प्रदान कर रखा है । अब यह देखना होगा कि सारंगपुर विधानसभा में कोन कितनी मजबूती के साथ खड़ा है इस बार जनता किस उम्मीदवार के हाथ में सारंगपुर विधानसभा की कमान देती है ।

About The Author

Related posts