कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
का पथ संचलन बड़ी संख्या में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कदमताल करते हुए पथ संचलन में सहभागी कि बरखेड़ा गंगासा मैं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पथ संचलन की जानकारी मिलते ही बरखेड़ा गंगासा में श्री दुधाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर के मैदान में बड़ी संख्या के साथ पथ संचलन करता पहुंचे पथ संचलन में सहभागिता की बरखेड़ा गंगासा में पद संचलन पूरे नगर में वह गली मोहल्ले में निकल गया
बरखेड़ा गंगासा के नगर वासियों द्वारा इस दिन को बड़े राष्ट्रीय त्योहार की तरह मनाया गया पद संचलन के साथ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रामदयाल धाकड़ ग्राम पंचायत सुरेश गुर्जर जनपद पूर्व अध्यक्ष
भगवान सिंह चंद्रावत खड़ावदा मंडल अध्यक्ष सीताराम चारण गरोठ थाने से भी टी आई सहित पूरी टीम पथ संचलन के साथ कदमताल मिलते हुए चले जिसमें बरखेड़ा गंगासा
सहित आसपास के गांव से भी स्वयंसेवक उत्साह के साथ सहभागिता की इस अवसर पर अतिथि अधिकारी पंकज व्यास जिला शारीरिक प्रमुख ने सभी
स्वयंसेवक को संबोधित किया अन्य खंड एवं उपखंड के अधिकारी धारा सिंह गरोठ खंड कार्यवाह बगदीराम प्रजापत एवं खंड सहकार्यवाह यश रतनावत बरखेड़ा मंडल सहकारी कार्यवाही भी उपस्थित रहे बरखेड़ा
मंडल का यह पथ संचलन आसपास के क्षेत्र का सबसे बड़ा संचालन रहा पथ संचलन कदमताल कर रहे सभी स्वयंसेवकों का सभी ग्राम वासियों द्वारा अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया संचालन गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः माताजी मंदिर परिसर पर समापन हुआ गरोठ बरखेड़ा गंगासा से विनोद धाकड़ की रिपोर्ट