उत्तरप्रदेश

यूपी। मीना देवी ग्राम पंचायत सिधावे की प्रधान निर्वाचित हुई

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर

उत्तर प्रदेश। कड़ी चौकसी के बीच हुए सिधावे ग्राम सभा के उपचुनाव की मतगणना में मीना देवी पत्नी पवन यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमलावती देवी को 66 मतों से हराकर प्रधान निर्वाचित हुईं। उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था।रामकोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिधावे की ग्राम प्रधान भगमनी देवी का विगत वर्ष 15 दिसंबर को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी।

जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। महिलाओं के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत सिधावे में कुल 18 दावेदार सुमन पत्नी राजकुमार, मीना पत्नी पवन, इंदु पत्नी वशिष्ठ, रंजना पत्नी संजय, शकुंतला पत्नी मनोज, प्रीति पत्नी विनोद, कमलावती पत्नी अजय, कुसुम पत्नी शैलेश, सीमा पत्नी प्रदीप, किरण पत्नी अजय, कौशल्या पत्नी उमराव, चंपी पत्नी रामा, प्रिया पत्नी राकेश,दिव्या पत्नी राहुल, नेबुलवास पत्नी भगवान, प्रभावती पत्नी राम दरस, गायत्री पत्नी किरन, सुभावती पत्नी शारदा मैदान में रहीं। गुरुवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई।

पहले राउंड से ही आगे चलने वालीं मीणा देवी ने अंत तक बढ़त बनाये रखा। अंततः मीना देवी निर्वाचित हुईं। मीना देवी पत्नी पवन यादव को कुल 877 मत, कमलावती देवी पत्नी अजय को 811 मत, इंदु देवी पत्नी वशिष्ठ को 788 मत मिला। मतदान में कुल 4296 मत पड़े थे जिसमें 68 अवैध घोषित किए गए। कुल 4364 मतों की गणना की गई। जीत की खुशी में विजयी उम्मीदवार के साथ लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाए और मिठाईयां बांटी।

About The Author

Related posts