खरगोन

खरगोन। विदेश से भारत भ्रमण पधारे अतिथिगणों का आत्मिय स्वागत किया।

खरगोन। विदेश से भारत भ्रमण पधारे अतिथिगणों का आत्मिय स्वागत किया।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया

बड़वाह अशासकीय विद्यालय ग्रेस इंग्लिश मीडियम हा. से. स्कूल बड़वाह के संचालक शाजू ईसो की प्रेरणा व आमंत्रण पर यूएसए अमेरिका से विभिन्न विभागों के सेवानिवृत अधिकारियों का दल स्कोटी. श्री जोशन.श्री जान. एनीजी. व डेब जी वल्र्ड टूर पर है जो कि बड़वाह आये दल द्वारा शिक्षा पर भी संगोष्ठी स्वरूप परिचर्चा की गई। अमेरिका की शिक्षा पद्धति के सबन्ध में बताया कि अमेरिका में जहाँ शासकीय विद्यालय होते है वहाँ की जमीन प्लाट के भाव अत्यधिक होते है कीमती होती है। जनता उस एरिया में ज्यादा कीमत देकर मकान आदि खरीदते है ।

अमेरिका में अशासकीय विद्यालय नही है। इंडिया में प्राइवेट विद्यालयो की संख्या अधिक है, ग्रेस विद्यालय के संचालक महो. मा. साजू ईशो जी. द्वारा बीईओ डी. पिपलोदे जी, बीआरसी एस. खेडेकर जी. वरिष्ठ गणक यतिंद्र जोशी जी एवं जनसेवक तिलोक राठौड. एवं एस. अग्रवाल. व अन्य उपस्थित का परिचय अंग्रेजी में अनुवाद करके कराया गया।

उपस्थित अधिकारियों द्वारा दल का पुष्पहारों से स्वागत किया किया गया. अंत मे लजीज सहभोज किया गया दल द्वारा भारतीयों के इंडिया की प्रशंसा की एवं कहा गया कि भारतीयों में व यहां की संस्कृति मे आत्मीयता के संस्कारित गुण है जो कि विदेशों में नही. खुबसूरत अभिनंदन से अतिथिगण बहोत भावविभोर हो गये.

संगोष्ठी मे बीएसी महेश कनासे. सुनील भालेकर. राजेश खोड़े का सहयोग सराहनीय रहा. बड़वाह क्षेत्र मे विभिन्न शासकीय अशासकीय कार्यक्रमों को अपने अनोखे अंदाज से सुसज्जित करने वाले संचालन शिक्षक पुष्पेन्द्र रावल ने किया. अंत मे अतिथिगणो ने सभी को इस सत्कार के लिए असीम धन्यवाद दिया. आतिथ्य आभार संस्था के लोकप्रिय जन सेवी प्राचार्य भूपेन्द्र सेन ने माना।

About The Author

Related posts