नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित कर सिल्ड भेंट प्रदान की गई
गोपाल वर्मा,
जिला प्रतिनिधि,
कबीर मिशन सामाचार/भोपाल,
भोपाल ! मध्य प्रदेश मेघवाल जांगड़ा समाज महासभा भोपाल के तत्वावधान मे विशाल प्रदेश स्तरीय नो,वाॅ वर्ष सम्मान समारोह व युवक युवती का परिचय सम्मेलन तथा वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान समारोह आयोजित किया !
जिसमें मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव एवं पूर्व कलेक्टर राजगढ़ श्री जै.एन.कंसोटिया साहब एवं अध्यक्षता जांगड़ा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बांधेवाल के द्वारा की गई कार्यक्रम में मध्य प्रदेश स्तर के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी उपस्थित रहे मध्यप्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव जै.एन.कंसोटिया जी के द्वारा सभी जिलों से जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी व पत्रकार का सिल्ड व फुल-मला पहना कर स्वागत किया गया !
जिसमे राजगढ़ जिले से जनपद पंचायत ब्यावरा के जनपद सदस्य संजय सूर्या का किया गया स्वागत तथा सरपंच मोहन वर्मा, सरपंच शिवनारायण वर्मा खेड़ी, पत्रकार विक्रम सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष संगीता गोलीयां, जिला पं अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया, ज.पं.स. संजय सूर्य आदि का स्वागत महासभा ने उज्जवल भविष्य को कामना करते हुए किया
सम्मान समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव जे. एन. कंसोटिया, जांगड़ा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बांधेवाल, प्रदेश अध्यक्ष संगीता गोलीयां, जिला पं अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया, जनपद सदस्य संजय सूर्या, जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा, समाजसेवी रामप्रसाद वर्मा, रामबाबू गिदोरी, राधेश्याम वर्मा जितेंद्र वर्मा गिद्धौर भट्ट, विक्रम सिंह चौहान, सूरज वर्मा,युवराज वर्मा , मोहन वर्मा,नरेंद्र जाधव,शिवनारायण वर्मा खेड़ी,रवि वर्मा घयाखेड़ी, मैहरवान वर्मा,दुलीचंद भोपाल, आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, उपस्थित रहे