बड़वानी ठिकरी नगर परिषद के विवेकानंद कॉलोनी मे
मकर संक्रांति के त्योहार पे महिलाओ द्वारा एक दूसरे को हल्दी, कुंकुम् बाटकर मनाया त्यौहार

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
मकर संक्रांति के त्योहार पे महिलाओ द्वारा एक दूसरे को हल्दी, कुंकुम् का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमे महिलाओ द्वारा आपस मे सुहागन महिलाओ को हल्दी और कुंकुम् बाटी गई जिसमे जिसमे ललिता कोचक सुनीता विरले वर्षा बालके चेतना सिसोदिया सोनू यादव समेत कॉलोनी की कई महिलाएं सामिल हुई
More Stories
बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित को लेकर भाजपा कांग्रेस मे आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है क्या ऐसे मे प्रतिमा स्थापित हो पायेगी
बड़वानी सीएम हेल्प लाईन पोर्ट पर प्राप्त शिकायते अनिराकृत करने वाले अधिकारियों पर लगाया जुर्माना:
बड़वानी विवाहिता युवती को मैसेज कर परेषान कर रहा था आरोपी युवक, युवती के पिता व पति समझाने गए तो आरोपी ने चाकू से हमला कर युवती के पिता की हत्या की व पति की हत्या का प्रयत्न किया