भिंड मध्यप्रदेश शिक्षा

2018 की शिक्षक भर्ती को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन

आज भिण्ड जिले की टीम ने माननीय महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला अपर कलेक्टर को सौंपा गया।

बंटी गर्ग पत्रकार

भोपाल – उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 आज तक अधूरी है जिसको पूर्ण कराने के लिए पात्रता परीक्षा में चयनित शिक्षकों में से हजारों भावी शिक्षक अपनी नियुक्ति के लिए पिछले 5 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं इसी क्रम में बुधवार को इन क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने भिण्ड जिला अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग की है

ज्ञापन सौंपने के बाद पात्र अभ्यार्थी ने बतलाया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी हज़ारों पद अभी भी रिक्त हैं जिसके लिए 2022 में वित्त विभाग से बजट भी स्वीकृत हो चुका है उसके बावजूद भी अभी तक तृतीय काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है !जिससे इन उम्रदराज पात्र अभ्यर्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताए जा रही है और यह बार-बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र सौंपने के लिए मजबूर हैं!

प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन:

1.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के 3000 – 3000 हज़ार रिक्त पदों में वृद्धि की जाए।

2.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, कृषि, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, बायोलॉजी एवं कॉमर्स, रसायन शास्त्र आदि के पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाए।

3.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।

4.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।

5.अतिरिक्त सूची /प्रतीक्षा सूची एवं सत्यापित सूची के समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।

6. जिस प्रकार से प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी सहित अन्य संगठनों की महापंचायत आयोजित की जा रही है उसी प्रकार से शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की भी महा पंचायत आयोजित होना चाहिए ज्ञापन सौंपने वालों में हरिमोहन कौशल, विजयप्रकाश, मनोज रेवाड़ी, मुकेश कुमार,अकरम खान, विनोद कुमार, प्रमोद आर्य, राजेन्द्र कौशल,आकाश पाराशर,आदि लोग उपस्थित रहे। अगर हमारी मांगे समय पर पूर्ण ना होने पर पात्र अभ्यर्थियों द्वारा पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन के साथ सत्ता परिवर्तन करने की चेतावनी भी दी गई है।

About The Author

Related posts