पत्रकार महेंद्र मगोरिया
आज मोहन बड़ोदिया में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के बड़े ही आक्रोश के नारे बाजी करते हुए रैली निकाल कर थाना प्रभारी भारत सिंह केरार और तहसीलदार मादोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ज्ञापन का वाचन योगेश रावण कालापीपल विधानसभा अध्यक्ष ने किया।
जिसमे दिनांक 28.06.2023 को सहारनपुर उत्तरप्रदेश के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया था। जो बेहद गंभीर है मुद्दा है । भीम आर्मी सस्थापक चंद्रशेखर आजाद द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व मुख्यमंत्री महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था।
परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के बहुत ही लोकप्रिय युवा नेता हैं घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है भीम आर्मी लगातार चंद्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा की मांग करती रही है।
उक्त मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त मामले में दोषी अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तारी करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाए तथा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को जेड सुरक्षा अविलंब उपलब्ध कराई जाए 1. उक्त घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई अमलमें लाई जाए।
2. माननीय चंद्रशेखर आजाद जी को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड सुरक्षा उपलब्ध कराईजाए।
3. उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाई जाए ज्ञापन सौंपते वक्त भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष उमाशंकर आजाद , योगेश रावण कालापीपल विधानसभा अध्यक्ष , संजय बामनिया जी, मनोज कुल मियां जिला महासचिव👉 नानूराम जी राजोरिया, पप्पू लाल राजोरिया संतोष चौहान, महेश राजोरिया, अरविंद, जसलोंदिया , पंकज, सुनील अंबेडकर डी ए वी एस तहसील अध्यक्ष, सुमित किथोदिया डी ए वी एस तहसील मीडिया प्रभारी , चेन सिंह आदि भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद थे।