चंबल मध्यप्रदेश मुरैना राजनीति समाज स्वास्थ

मुरैना| जमीन के कब्जे को लेकर दलितों के साथ मारपीट, पुलिस ने मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर की खानापूर्ति

जमीन के कब्जे को लेकर दलितों के साथ मारपीट
पुलिस ने मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर की खानापूर्ति


मौके पर भीम आर्मी और बीएसपी के पदाधिकारी पहुंचे तब हुआ मामला दर्ज


हमले में 7 लोग घायल जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है


मुरैना , मध्यप्रदेश में आए दिन दलितों पर हमला उत्पीड़न जैसे मामले बढ़ते चले आ रहे हैं जिले में पांचवीं घटना है मुरैना जिले में दलितों पर आए दिन उनके प्लांटों एवं जमीनों पर दबंग लोग हथियारो के बल पर कब्जा कर रहे हैं एवं उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.

वहीं पुलिस के आला अधिकारी उक्त दबंग लोगों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं ताजा मामला है मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मांगरोल की। जहां फरियादी विजय सिंह पुत्र राम प्रसाद जाटव निवासी मांगरोल ने घायल अवस्था में उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज की फरियादी ने बताया कि गांव में मेरा रोड के बगल से प्लाट है उस पर पटोर बनी है.

उसी प्लाट के ऊपर से गांव के सोबरन सिंह रावत से विवाद चल रहा है शनिवार को करीब 11 बजे की बात होगी कि गांव के सोबरन सिंह रावत और उसका लड़का मोनू रावत हमारे प्लांट में खंडे डाल रहा था तभी तो मैंने खंडे डालने से मना किया तो सोबरन रावत

और उसका लड़का मोनू रावत दोनों ने जातिसूचक गाली दी मां बहन की और जब मैंने मना किया तो मुझ पर सिर में पीछे की तरफ पत्थर से बार कर दिया जिससे में घायल होकर नीचे गिर गया, सबलगढ़ पुलिस ने सोनू रावत पिता सोबरन पप्पू रावत छोटू रावत सुनील रावत एवं सोबरन रावत पर धारा 294, 323 ,506 ,34 एवं एक्ट्रो सिटी के तहत मामला दर्ज किया है।

About The Author

Related posts