मुरैना कैलारस स्टेट बार कौंसिल जबलपुर के आव्हान पर प्रदेश के सभी अभिभाषकगण की हड़ताल 2 दिन से लगातार जारी है। जिला न्यायालय में हर महीने कम से कम 25 चिह्नित केशो का समयबद्ध निराकरण किए जाने की व्यवस्था से वकील आहत है। इस व्यवस्था के विरोध में आज कैलारस तहसील में एसडीएम सबलगढ़ को ज्ञापन दिया गया है वहीं ज्ञापन में बताया गया हाई कोर्ट द्वारा व्यवस्था की गई है।
सभी न्यायालय में अपने यहां लंबित केसों में से कम से कम 25 केस अनिवार्य तौर पर ने निवटाए जाए। अभिभाषक के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक सोलंकी ने बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। जब तक हम तीन दिन हड़ताल के निराकरण तक न्यायालय कार्य से व्रत्त रहेंगे कोई काम नही करेंगे इस ज्ञापन को देने बाले एड. बी.एल धाकड़ , एड. केदार शर्मा, एड. रामनिवास धाकड़ ,एड. जे.पी प्रजापति, एडबोकेट अशोक सोलंकी अध्यक्ष अभिभाषक संघ कैलारस , एड. लज्जाराम पांडे आदि उपस्थित थे।
More Stories
गाँव में चाट भल्ला बेचने वाले का चाट भल्ला खाने के बाद एक दर्जन बच्चे महिला बीमार परिजन बच्चे व महिलाओं के लेकर पहुँचे स्वास्थ्य केंद्र कैलारस एक महिला को मुरैना किया रेफर
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद जी गेहलोत ने भादवामाता में किया मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला का लोकार्पण