रिपोर्ट पवन सावले
प्राचीन दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु का लगा तांता चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भक्तों ने देवी मां के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। यह क्रम दिनभर चलता रहा। मंदिर परिसर मे घंटों की आवाज से गूंजता रहा मन्दिर दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यहां पुरे वर्ष भर श्रद्धालु पूजा अर्चन करने को आते रहते हैं । लेकिन दोनो नवरात्रि का विशेष महत्व है ।
आज मंदिर के चारों तरफ बरामदा में बैठकर लोग पूजा अर्चना किये। बहुत से श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह की परिक्रमा भी किये। नवरात्र पर्व से शुरू होने से पहले ही मंदिर के गर्भ गृह को गेंदा के फूल से सजा दिया गया । मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है । शुक्रवार को नवरात्रि के पहले दिन खलघाट नगर से लेकर गांवों से भी लोग माता दुर्गा मंदिर देवी के दर्शन करने आते है आज नवरात्रि के पहले दिन नंगे पैर ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ मंदिर में पहुंचकर मां को चुनरी ,नारियल, प्रसाद चढ़ाते देखे गए । मंदिर में प्रवेश द्वार के बाहर सीढ़ियो के पास बने एक नियत स्थान पर भक्तगण कपूर और अगरबत्तियां जलाए। यह क्रम दिन भर चलता रहा जिसमें मंदिर के महंत के साथी युवा आकाश बकावले रोशन सूर्यवंशी रंजीत गोखले नेहरू हिरवे राधेश्याम बकावले सचिन सूर्यवंशी सेवा कार्य में उपस्थित रहे।