देश-विदेश मध्यप्रदेश राजगढ़

मप्र| PM-CM से हितग्राही को ऋण स्वीकृत होने का पत्र तो मिल गया लेकिन नहीं मिला ऋण चक्कर लगाते ही रहे

प्रधानमंत्री जी से मिला योजना स्वीकृत पत्र लेकिन हितग्राही बैंक नगर पंचायत के चक्कर लगाते ही रहे ऋण आज तक नहीं मिला

पचोर, जिला राजगढ़ कबीर मिशन समाचार सत्येंद्र

पचोर| देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा, गरीब, मजदूर ,पत्र विक्रेताओं, को रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा, अनेकों योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन ये योजनाएं केवल कागज और पत्र स्वीकृत तक ही सीमित रह जाती हैl पचोर में हितग्राहियों को आज तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया मामला पचोर के वार्ड नंबर 7 से मेहरून्निसा पति कल्लू खान का सामने आया है |

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर सत्येंद्र जाटव और महबूब खान श्यामू जाटव के पास अपनी पीड़ा बताने आई कहने लगी आप हमारी समस्याओं का निराकरण करवाएं आप नेताओं ने योजना का लाभ शीघ्र मिले ऐसा आश्वासन दिलाया और नगर प्रशासन और बैंक प्रबंधक से बात कर योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं में ऋण स्वीकृत हो गया|

जिसका पत्र श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राही को प्रदान किया गया, लेकिन योजना में हितग्राही को ऋण लोन आज तक नहीं मिला? नगर पंचायत कर्मचारी बैंक में भेज देते हैं और बैंक वाले नगर पंचायत में ऐसे ही समय बीतता गया और आज दिनांक तक लोन हितग्राही को नहीं मिला केवल कागजों में ही शासन की योजनाएं चल रही हैं|

ऐसा प्रतीत हो रहा है शासन प्रशासन गंभीरता पहले गरीबों का मजाक न उड़ाए अगर आपको शासकीय योजना देनी है I तो सरलता से सुगमता से आसानी से मिले गरीब मजदूर छोटे व्यापारियों को सास की योजनाएं बनाएं एक स्थान पर मिल जाए|

About The Author

Related posts