अध्यक्ष महोदया व अध्यक्ष प्रतिनिधि को अस्पताल के संचालक ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन शनिवार को न्यू सारा हॉस्पिटल का विधि विधान से पूजा अर्चना कर अध्यक्ष महोदया ने फीता काटकर उद्घाटन किया आपको बता दें कि रामकोला नगर पंचायत के पडरौना रोड़ काशीराम आवास के बगल में न्यू सारा हॉस्पिटल का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया सुनीता चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया उद्घाटन के दौरान अध्यक्ष महोदया ने कहा कि सुविधाओं को बेहतर बनाने के उपदेश से अस्पताल खोला गया है।
जिसका उद्घाटन करने का आज हमको सौभाग्य मिला है अस्पताल खोलना पुनीत कार्य है इस सारा हॉस्पिटल में नगर से लेकर गांव में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी न्यू सारा हॉस्पिटल मरीजों को जीवनदान देने का कार्य करता रहेगा इसका उपदेश समाज की भलाई के लिए काम करना होना चाहिए। अस्पताल के संचालक ने बताया जरनल वार्ड प्राइवेट वार्ड सभी प्रकार की सुविधा व भरती यहां उपलब्ध है इस मौके पर।
प्रबंधक डॉक्टर दाऊद अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधित्व सतीश चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, डॉक्टर दानिश अंसारी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एस के विश्वकर्मा, एक के बादल, अब्दुल्ला अंसारी, सभासद छोटेलाल भारती, सुभाष गौतम, नूर मोहम्मद, पूर्व प्रधान रामसूरत यादव, जंत्री यादव, संजय सिंह, डॉक्टर अरविंद शर्मा, महामंत्री मनोहर गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।
और अधिक पढ़ें – NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !