आष्टा। हमारे नगर में विभिन्न कला एवं खेल गतिविधियों में बहुत सी प्रतिभाएं है, हमें आवश्यकता है ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की।
पालकगणों को अपने बच्चों की रूचि समझकर उन्हें रूचि अनुसार आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। बदाव डालकर पालकों की इच्छानुसार बच्चों को बदला नही जा सकता, बल्कि उनकी इच्छानुसार ही उनमें बदलाव संभव है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उनके निज निवास कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय पाॅवर
लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयनित हुए वीराज घेंघट का स्वागत कर व्यक्त किए। वीराज घेंघट के चयन होने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं भेंट देकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोच अशोक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वीराज घेंघट की मेहनत व लगन के दम पर नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है,
उक्त प्रतियोगिता 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक चलेगी। इस अवसर पर कोच अशोक साहू, राजेश घेंघट, विजय घेंघट, कैलाश घेंघट, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, पूरणसिंह मेवाड़ा, आकाश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।