भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण 12 से 18सितमबर तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलखेड़ा में चल रहा है।
शनिवार को एडवांस स्काउट मास्टर एवं क्वार्टर मास्टर मांगीलाल कुलश्रेष्ठ एडवांस स्काउट मास्टर सुभाष चन्द्र त्रिवेदी एडवांस स्काउट मास्टर जिला सचिव स्काउट कालुराम वर्मा एच डब्ल्यू बी, मनोज शर्मा ए,एल, टी, निर्भय सिंह यादव प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी कड़ी में ए,एल, टी, अशोक द्विवेदी कब खरगोन और आनंदीलाल हिंडोलिया ए,एल, टी, स्काउट बड़नगर के सानिध्य में बी, पी, सीक्स की छह महत्व पूर्ण ईक्सर साईज का अभ्यास कराया गया।
आज के मुख्य अतिथि श्रीसत्यनारायण शर्मा जिला स्काउट कमिश्नर जिला आगर मालवा श्री बिट्ठल बंसिया बी, आर, सी , विकास खण्ड नलखेड़ा श्री ओ,पी, बंसिया प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलखेड़ाश्री जगदीश यादव जनशिक्षक संकुल बड़ागांव श्री कालू दास बैरागी द्वारा प्रेरणा प्रद विचार प्रदान किए।
श्रीमान जिला कमिश्नर स्काउट द्वारा प्रशिक्षण में अपने सकारात्मक विचारों से उत्साह वर्धन करते हुए नेशनल सींगिंग कोर्स आगरा उत्तर प्रदेश में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व कर अपनी मधुर गायन शैली व वैणा तम्बुर की मधुर ध्वनि से सम्पूर्ण राष्ट्र के राज्यों के गीतों पर संगत कर सम्मानित होकर आए नवाचारी एडवांस स्काउट मास्टर मांगीलाल कुलश्रेष्ठ का स्कार्फ और पुष्पाहार से स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुलश्रेष्ठ द्वारा आभार व्यक्त किया