नीमच– खेल मैदानों में लगातार आसामाजिक तत्वों द्वारा देर शाम होते ही धूम्रपान शुरू हो जाता है जिसको लेकर नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा के नेतृत्व में ग्राउंड में जाकर शराब की बोटले ओर कांच को एकत्रित कर मैदान से हटाया, साथ ही प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोग जो खेल मैदानों में शराब पीकर बोटले फोड़ देते है ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही हो जिसको लेकर “शराब मुक्त हो खेल मैदान” अभियान चलाया।
नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन रोशन वर्मा ने पत्रकार बंधु के माध्यम से जानकारी देते हुवे बताया कि खिलाड़ियों द्वारा इन समस्या को सुना ओर खेल मैदान में जाकर शराब की फुटि बोटले को ग्राउंड से हटाया, साथ ही आसामाजिक तत्त्व खेल मैदानों में शराब न पिएं उसको लेकर कार्यवाही की मांग की, साथ ही एक पुलिसकर्मि तैनात हो को लेकर मांग की।
नमो ग्रुप नीमच जिला प्रभारी जमनालाल अहीर ने बताया कि खेल खेलने के लिए होता है ऐसे लोग खेल मैदानों का माहौल खराब करते है इन सभी शराबियों पर कड़ी कार्यवाही होना चाइये।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेश बामनिया, जावद तहसील उपाध्यक्ष रोशन चारण, नगर उपाध्यक्ष अभय ठाकुर, आई टी सेल प्रभारी अजय जैसवार, नगर सह मीडिया प्रभारी हार्दिक चौधरी, सह प्रभारी क्रिश पंवार, आदि बड़ी संख्या में नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।