नरसिंहगढ़,राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा
नरसिंहगढ़। मशहूर टीवी सीरियल रामायण की अभिनेत्री पहली बार नरसिंहगढ़ आई। जिसमें दिपिका चिखलिया जी ने बताया कि रामायण धारावाहिक केवल उन्हीं के करियर के लिये नहीं बल्कि दर्शकों के लिये बहुत खास रहा है। रामायण सिरीयल जब बन रहा था तब मेरी उम्र 18 साल थी। रामायण के साथ-साथ कुछ अन्य फिल्मों और सीरियल में भी काम किया।1983 से 1990 तक रामायण सरियल के अलावा फिल्म के काम लगातार किये 2020 के कोरोना काल में डीडी नेशनल चैनल पर रामायण सरियल लोगों ने सबसे अधिक देखा।
रामायण धारावाहिक का पुनः प्रसारण करने से आज के दशक में भी लोगों ने खूब पसंद किया। माता सीता का किरदार निभाने से मुझे जो मान सम्मान मिला उसकी बदौलत आज जब लोग मुझे अपने सामने देखते हैं तो पैर छूने लग जाते हैं। आज मुझे जो भी जान पहचान मान सम्मान मिला वह सब रामायण में माता सीता का किरदार निभाने से ही मिला मैं सदा आप दर्शकों की आभारी रहूंगी जिन्होंने माता सीता के रूप में मुझे पसंद किया जिसके लिए आप सभी का धन्यवाद करती हूं। नरसिंहगढ़ में मेरा पहला प्रोग्राम है यहां के लोग मुझे बहुत अच्छे लगे हमने सभी महिला ब्यूटी कॉन्टेस्ट को अवार्ड दिया मैं चाहती हूं कि आगे भी महिलाएं आगे बढ़ कर ऐसे ही अवार्ड लेती रहें।
सेमिनार ऑर्गेनाइज करने वाली अनिता धीरज बाथम ने कहा की मैं चाहती हूं कि नरसिंहगढ़ की महिलाएं आगे बढ़े और आने वाले भविष्य में भी ऐसे सेमिनार होते रहेंगे यहां की महिलाएं बहुत होनहार हैं मुझे यह प्रोग्राम करके बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।इंडियन ब्यूटी शो में शहर के आसपास की महिला ब्यूटी कॉन्टेस्ट महिलाएं भी शामिल रहीं। कार्यक्रम नरसिंहगढ होटल भण्डारी पैलेस में किया आयोजन ऑर्गेनाइज करने वाली अनिता धीरज बाथम, इंडियन ब्यूटी ममता शर्मा, मेकअप आर्टिस्ट दिव्या शर्मा, सपना डावी ने मेकअप से संबंधित टिप्स की जानकारी दी। भोपाल से राकेश बाटला ब्यूटी सीक्रेट्स भी नरसिंहगढ पहुंचे थे।
सेमिनार में भाग लेने वाली महिला भोपाल, कुरावर, रायसेन, राजगढ़, सहित आसपास की महिला ब्राइडल कंपटीशन शो देखने आयी थी। आयोजन में शामिल रहे सपोर्टर धीरज बाथम, मोनू शर्मा, कृतिका गुप्ता, प्रिया पाल, पूनम राठोर, निमिता गिरी, कल्पना रावत, रानी पुष्पद, अज्जू पंवार, पण्डित राकेश (माता धलधाल ) शामिल रहें।