मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल। राजधानी भोपाल के जनप्रिय कांग्रेस नेता औ दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक श्री संजीव सक्सेना जी के निवास मैनिट भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के प्रभारी श्री जे. पी. अग्रवाल श्री सक्सेना जी के निवास जाकर सौजन्य भेंट करते हुए कांग्रेस संगठन की चर्चा कर उन्हें शाल से सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि भोपाल में लम्बे समय से कांग्रेस की मजबूती व नागरिकों की सेवा में निरंतर कार्य कर हर दिलों में राज करने वाले इं. संजीव सक्सेना जी के निवास पर क्षेत्र के सैकड़ों समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ मिलने पहुँची, हर लोगों में यही उम्मीद है कि हमारे क्षेत्र के भावी विधायक इं. संजीव सक्सेना जी होगें। यह गरीबों और हर वर्ग की सेवा करने के लिए सदैव अग्रसर रहते।
श्री सक्सेना जी के निवास पर क्षेत्र के अनुसूचित जाति के वरिष्ठ सक्रिय कांग्रेस नेता श्री मूलचन्द मेधोनिया, श्री महेश नंदमेहर, श्री अशोक चिंतामण, श्री महावीर स्नेही, श्री अनिल जाधव, श्री नारायण राठौर, श्रीमती गीता जाटव एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अनेकों कांग्रेस जन जाकर इं. संजीव सक्सेना जी को अग्रिम हार्दिक बधाई देते हुए प्रशंसा जाहिर की है।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वीं बार देश का आम बजट पेश किया, उन्होंने श्री अन्न योजना, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान स्कीम समेत कई योजनाओं का ऐलान किया।
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।