मध्यप्रदेश राजगढ़ रोजगार

नरसिंहगढ़। शासन के अभियानों व योजनाओं के सफल किर्यान्वयन हेतु समन्वय से करें कार्य -कलेक्टर
जन अभियान परिषद की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न ।



मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों नवांकुर संस्थाओं सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं परामर्शदाताओं के साथ ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायको तथा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के साथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सभागृह में किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पवार अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ अंशुमन राज विकासखंड समन्वयक खजानसिंह ठाकुर तथा जनपद पंचायत के राजाराम वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

बैठक में सर्वप्रथम ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ग्राम विकास के क्षेत्र में किए गए प्रयासों एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा भी अपने कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में चर्चा की। परिषद के जिला समन्वयक श्री पवार द्वारा परिषद की प्रस्फुटन समितियों नवांकुर संस्था और सीएमसीएलडीपी छात्र तथा परामर्शदातागणों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पूर्व से तैयारी करने हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों सचिव रोजगार सहायक एवं प्रस्फुटन समितियों नवांग को संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अभियानों के सफल संचालन हेतु एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं। उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में लाइब्रेरी के संचालन हेतु भी निर्देश दिए ।

इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता रंगलाल नागर, हरिओम जाटव, अमिय कश्यप, नटवरसिंह एमएसडब्ल्यू के छात्र रामबाबू बंसल, श्याम कुशवाह, लखपतसिंह गुर्जर, महेश शर्मा, एवं नवांकुर संस्थाओं के सुनील राज, धनसिंह कुशवाह, विक्रमसिंह लववंशी, कैलाशसिंह राजपूत, नगर की वार्ड समितियों के देवेंद्र करोसिया, रामानुज,सुनील साहू, देवप्रकाश वर्मा, प्रस्फुटन समितियों के गोपालकृष्ण शास्त्री, बद्रीप्रसाद शर्मा, मिथुन कुशवाह, राजू कुशवाह, देवनागर, दिनेश भंडारी, अभिषेक नागर, विक्रमसिंह लोधा आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts