नरसिंहपुर मध्यप्रदेश

नरसिंहपुर- गाडरवारा के किसानों का एक दल ने मुख्यमंत्री निवास आकर सौपा ज्ञापन

मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839 भोपाल।

आज दिनांक 16 जनवरी2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर नरसिंहपुर के धान उत्पादक कृषकों की इस समय री एस एम एस न मिलने से उनके खेत खलियानों में उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर बिक्रय करने की बाट जोह रहे किसानों की समस्या को लेकर पहुँचे।

माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र में15 जनवरी2022को धान खरीदी की अवधि 20 जनवरी तक करने का समय बढाया उसके लिए मध्य प्रदेश किसान सभा नरसिहपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया है लेकिन इस आदेश की कंडिका2में केवल उन किसानों की धान उपार्जित की जाएगी जो केंद्र पर अपनी धान लेकर इस समय मौजूद है।

जिन किसानों की धान री एस एम एस के इंतजार में खेत ख़लयानो मे रखी है उसके बिक्रय का कोई रास्ता नहीं है।पत्र में मांग की गई है जिन किसानों के एस एम एस डेट निकल गई है उन्हें पुनः एस एम एस जारी किये जायें जिनकी धान अभी भी खेत खलियानो में पड़ी है और समर्थन मूल्य पर धान बिक्री की आस में बिगत डेढ़ माह से इंतजार कर रहे हैं।किसान सभा ने किसान हित में तत्काल विचार कर निर्णय लेने का आग्रह किया गया है।

मुख्यमंत्री जी से मिलने की अनिश्चितता को देखते हुए आबेदन रिसीव करने बाले अधिकारियों को प्रेषित किया गया है उन्होंने इस आवेदन को मुख्यमत्री जी की टेबिल पर पहुचाने का आस्वासन दिया है। आवेदन प्रस्तुत करने बालों में नरसिहपुर किसान सभा से जगदीश पटेल, लालसाहब वर्मा, देवेंद्र वर्मा, यदुराज वर्मा, नन्हेलाल वर्मा, कालुराम वर्मा मौजूद रहे।

About The Author

Related posts