मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

जिले में राजगढ़ राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी की बैठक संपन्न हुई

कबीर मिशन समाचार, राजगढ़। ललित मालवीय। राष्ट्रीय आजाद मंच राम की जिला स्तरीय बैठक आज दिनांक 16 जनवरी 2022 को राजगढ़ में संपन्न हुई जिसमें अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव श्री राकेश मालवीय जी , प्रदेश सचिव नितेश मालवीय, जिलाध्यक्ष कुशाल दांगी, संभाग आईटी अध्यक्ष रवि पुष्पद, जिला सचिव ललित मालवीय उपस्थित हुए। जिसमें प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय जी का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोर दार स्वागत किया गया और फिर पार्टी के विचार विमर्श पर चर्चा हुई।

पार्टी के प्रदेश महासचिव जी ने कहा कि राम पार्टी को युवा वर्ग के कार्यकर्त्ता की आवश्यकता है। क्यों कि हर शिक्षित युवा आज बेरोजगार हैं। युवा अगर राजनीति में रहेगा तो देश का हर शिक्षित व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा। बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव नितेश मालवीय जी ने कहा प्रदेश दिनों दिन भ्रष्टाचार की दलदल में फसता जा रहा है।

अगर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो युवाओं को मैदान में उतरना होगा और भ्रष्टाचार रूपी दलदल साफ करनी होगी भाजपा कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि आज का युवा को रोजगार का नहीं मिल पा रहा है । जिनमें कई वर्षों से सरकारी नौकरी नहीं खोली, ये वही भाजपाई जिसने किसान के खाद से लेकर कीटनाशक तक टैक्स वसूल रही है ये वहीं भाजपा है।

जिसमें देश भर में महंगाई को चरम पर पहुंचाया है जब युवा अपना अधिकार मांगने गया तो उस पर लाठी बरसाई गई और बैठक में राम पार्टी के समस्त पदाधिकारी कैलाश मालवीय ब्लाक प्रभारी, लखन मालवीय युवा मंच अध्यक्ष, लखन सोंधियां, सुरेश लोधा , थानसिंह कुशवाह, राहुल मालवीय, मोहन मालवीय आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।

About The Author

Related posts